बुलन्दशहर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भले ही सांसदों और विधायकों को अपने रिश्तेदरों को मर्यादा में रखने और दबंगई न कराने के निर्देश दे रखें हो, लेकिन जमीनी हकिकत तो कुछ और ही बयां कर रही है....आपको बता दे कि यूपी के बुलन्दशहर में के चांदपुर की भाजपा विधायक के दामाद की दबंगई का एक वीडियों सामने आया है, जिसमें विधायक का दामाद पड़ोसी पेट्रोल पम्प संचालक को जमकर पी रहा है.....
बिजनौर के चांदपुर की भाजपा विधायक कमलेश सैनी और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ इस तस्वीर में बैठा दिख रहा ये शख्स है चांदपुर विधायक का दामाद अशोक सैनी, जो बुलन्दशहर के खुर्जा में रहता है... जो इस वायरल वीडियों में अपने भाईयों व साथियों के साथ पडोसी पम्प संचालक शलभ पांण्डेय को खुले आम धमकी देकर मारपीट कर रहा है...
यही नही मारपीट करने वालों के हाथों में डण्डे व एक के हाथ में रायफल भी दिख रही है.... दरअसल खुर्जा में रविवार को आईओसी के पम्प संचालक के पेट्रोल पम्प पर गैस भरवाने के लिए लगी वाहनों की लम्बी लाइन को लेकर भाजपा विधायक कमलेश सैनी के दामाद और शलभ पांण्डेय में विवाद बढ गया..... आरोप है कि विधायक के दामाद ने अपने भाईयों व साथियों के साथ मिलकर शलभ पांण्डेय की लाठी व रायफल की बटों से पीटाई कर दी....
ये पढ़े :
जिसे पीडित व अन्य लोगो ने कैमरें में कैद कर वायरल कर दिया......पीडित पम्प संचालक ने बताया कि चांदपुर की भाजपा विधायक, बुलन्दशहर पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने और कार्रवाई न करने को लेकर दवाब बनाये हुए है.....जिसके बाद पीडित ने यूपी के सीएम से न्याय और कार्रवाई की गुहार लगायी है.....
तो वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि उन्होनें चांदपुर की भाजपा विधायक के दामाद कर दबंगई का वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने विधायक के आरोपी दामाद और उसके 3 भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज तो कर ली है और नियमानुसार कार्रवाई भी कर रही है..... साथ ही पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुलन्दशहर पुलिस भाजपा विधायक के दवाब में नही है.... साथ ही वो वायरल वीडियों की जांच कर उक्त कार्रवाई भी करेंगी
कानपुर से ऋषभ कांत छाबड़ा