लोकसभा चुनावों के मद्देनजर स्थानीय कोतवाली पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रेलवे स्टेशन सहित लालकुआं मुख्य बाजार, बिंदुखत्ता के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनावों में शांति व्यवस्था बरकरार रखना है।
चौकीदार जाग रहा है, युवा प्रमोद सावंत को आधी रात में मिली गोवा की कमान.. (आगे पढ़े)
इसी को लेकर कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस सशस्त्र सीमा बल के जवान और आरपीएफ की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड की मदद से ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके साथ ही मुख्य बाजार में भी फ्लैग मार्च किया गया और ग्रामीण इलाकों में भी टीम ने फ्लैग मार्च किया बताते चलें कि लोकसभा चुनावों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है।