चमौली : माणा घंटाकर्ण देवता भगवान बदरीविशाल जी को माता मूर्ति मेले में आमंत्रण के लिए बदरीनाथ पहुंचे... बदरीनाथ के धर्माधिकारी श्री भुवनचंद उनियाल ने बताया कि.... धार्मिक परम्परा के अनुसार बामन द्वादशी के दिन भगवान बदरीविशाल जी अपनी माता मूर्ति से मिलने माता मूर्ति मंदिर पहुंचते है....
जिससे एक दिन पहले माना गांव के ग्राम देवता भगवान घण्टाकर्ण बदरीनाथ मंदिर में बदरीविशाल को आमंत्रण के लिए पहुंचते है... मंदिर समिति की ओर से मेले को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है....