यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का लखनऊ से जारी किया गया है. यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ के लोकभवन से रिजल्ट जारी करते बताया कि पिछले साल से बेहतर रिजल्ट रहा है. बता दें कि इससे पहले तक यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट प्रयागराज स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से ही जारी होते थे.
लड़कियों ने मारी बाजी
इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 83.31 फीसदी रहा. हाईस्कूल में 89.88 फीसदी लड़की और 87.29 फीसदी लड़के पास हुए हैं. 12वीं में 74.63 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. 68.88 फीसदी लड़कों और 81.26 फीसदी लड़कियां पास हुई.
हाईस्कूल टॉपर
बागपत के श्रीराम एसएम अंतर कॉलेज बड़ौत की रिया जैन ने हाईस्कूल में टॉप किया है. रिया ने 96.67% नंबरों के साथ राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. हाई लखपेड़ाबाग बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95.83% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वो श्री साईं इंटर कॉलेज के छात्र हैं. बाराबंकी के सद्भावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह 95.33% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
इंटरमीडिएट टॉपर
श्रीराम एसएम अंतर कॉलेज बड़ौत बागपत के अनुराग मलिक 97% अंकों के साथ 12वीं में टॉप पर रहे. प्रयागराज के एसपी इंटर क़लेज सिकरो की प्रांजल सिंह 96% अंकों के साथ दूसरे और श्री गोपाल इंटर कॉलेज औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.