श्रीनगर : उतराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह बदल गया है और अप्रैल महीने में नवम्बर दिसम्बर का एहसास हो रहा है, पिछले दो दिनों से बारिश होने से गर्मी से निजात मिली है ,बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पुर्वानुमान जारी किया था जो काफी हद तक पहाड़ों मे दिखाई दे रहा है, पिछले दो दिन से पहाड़ों मे अच्छी बारिश हो रही है।
ये पढे़ : मेयर पद पर ललित जोशी मजबूत दावेदार
पौड़ी जनपद मे जहां जिला मुख्यालय पौड़ी मे तापमान 14 डिग्री तक पहुंच गया है वहीं , श्रीनगर मे हो रही मूसलाधार बारिश से तापमान मे भारी गिरावट आ गई है। गर्मी के इस मौसम के जहां सर्द होने से आम लोगों को राहत मिली है।
वहीं उतराखंड मे फरवरी मार्च के महीने से जल रहे जगंलों की आग से भी राहत मिली है। जो वनाग्नि के लिहाज से आने वाले समय मे फायदेमन्द रहेगा। हालांकि गेहूं की तैयार फसल के लिए ये बारिश नुकसानदायक मानी जा रही है।
श्रीनगर से कमल किशोर पिमोली