कासगंज : कासगंज के तीर्थ स्थली सोरों में गंगा सप्तमी के अवसर पर गंगा जी की महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने संयुक्त रूप से मां गंगा की आरती उतारी।
आरती उतारने के बाद गंगा में दीपदान भी किया गया। श्रद्धालुओं ने अपनी मनौती मांग कर मां गंगा की गोद में दीप विर्सजित किया। दीपों से सजे गंगा घाट और हर हर गंगे के नारों से गुजंयमान आसमान। गंगा की अविरल छटा देखते ही बन रही थी।
ये पढ़े : किसानों में मचा कोहराम
मौका था गंगा सप्तमी पर मां गंगा की महाआरती का। इस महाआरती का आयोजन पांच छतरी बाले गंगा घाट पर गंगा सेवा परिवार के तत्वाधान में किया गया जहां सैकड़ों श्रद्धालु गंगा घाट पर हाथों में दीपक लिये मां गंगा की आरती उतारते हुए नजर आये।
श्रद्धालुओं ने गंगा आरती के बाद गंगा की गोद में दीप दान कर परिवार में खुशहाली की मनौतियां भी मांगी। गंगा सप्तमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूरे शहर में शोभायात्रा भी निकाली।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक नरेश बरबारियो ने बताया कि गंगा सप्तमी के दिन गंगा का जन्म हुआ था। इस मौके पर महाआरती समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
कासगंज से शिव प्रताप सिंह सोलंकी