मेरठ : आंधी और तूफान ने कहर मचा रखा है। वहीं मेरठ में एक जर्जर मकान गिरने से 4 लोग मलबे के नीचे दब गए। काफी मशक्कत के बाद दबे हुए लोगो को बाहर निकाला जा सका घटना मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के शाह पीर गेट इलाके की है।
जहां करीब सौ साल पुराना मकान जर्जर हालत में खड़ा था और इस मकान में जुगनू अपने परिवार के साथ रह रहा था लेकिन अचानक मकान की दीवार गिर पड़ी जिसके बाद छत भी गिर गई। मकान में मौजूद दो बच्चे और दो बड़े लोग मलबे के नीचे दब गए।
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। जिसके बाद करीब 1 घंटे के भारी मशक्कत के बाद मलबे के ढेर से सभी को सकुशल निकाल लिया गया।
पुलिस अधिकारियों की माने तो यह मकान काफी पुराना था। जगह-जगह से दीवारें क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। लेकिन उसके बावजूद भी लोग इसके अंदर रह रहे थे। फिलहाल घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं प्रशासन का कहना है इलाके में अब ऐसे मकानों को चिन्हित किया जाएगा जो बेहद जर्जर हालातों में हैं और उसमें लोग रह रहे हैं ताकि दोबारा यह हादसा ना हो।
मेरठ से विजय यादव