रामनगर : कॉर्बेट नेशनल पार्क दुर्लभ वन्यजीवों की पनाहगाह है। यहां विभिन्न प्रकार के दुर्लभ वन्य जीवों को देखना रोमांच भरा होता है। इन दुर्लभ वन्यजीवों को देखने देश - विदेश से पर्यटक यहां का ऱुख करते हैं।
यहां आने वाले पर्यटकों की ख्वाहिश बाघ देखने की होती है पर कहीं बाघ की जगह भालू नजर आ जाये, तो इसकी बात ही कुछ और है। आजकल कॉर्बेट के झिरना रेंज में पर्यटकों को भालू का एक जोडा नजर आ रहा है।
ये पढ़े : डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार
जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं। पार्क प्रशासन की यदि माने तो पार्क में भालू मौजूद हैं। यह भालू झिरना के साथ ही ढिकाला में भी कभी कभी नजर आ जाते हैं।
भालू पर अभी तक कोई शोध कॉर्बेट में नही हुआ है। अलबत्ता इस बार अखिल भारतीय बाघ गणना के कैमरा ट्रैप से भालू की जानकारी भी निकाली जायेगी जिससे यहां भालू की संख्या का पता लग सके।
रामनगर से रोहित गोस्वामी