पिछले साल एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश अपने आँख मारने वाले वीडियो को लेकर सुर्ख़ियों में थी. उनकी आँख मारने वाली वीडियो ने खूब वाहवाही बटोरी और खूब वायरल। इस साल valentine week में उनकी फिर से वापसी हुई है, जहाँ इस बार वो अपने किसिंग सीन को लेकर सुर्ख़ियों में छा रहीं है.